Maharajgnj News : रक्षाबंधन पर बंधी प्रकृति से डोर, महराजगंज में हुआ विशेष पौधरोपण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिले में वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का अनूठा संदेश दिया गया। पकड़ी रेंज, सदर सेकेंड बीट के समाया माता मंदिर परिसर में भाई-बहन वाटिका की स्थापना की गई। इस अवसर पर छोटे बच्चों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक पौधरोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी ने किया। उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा, “पेड़ है तो जीवन है, इस रक्षाबंधन प्रकृति की रक्षा का संकल्प लें।” वही निचलौल रेंज स्थित डोमा पौधशाला में रक्षाबंधन वाटिका कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां स्थानीय महिलाओं को पौधे वितरित किए गए और 7/5 पुल के पास शिव मंदिर परिसर में पौधरोपण कराया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों, ग्रामीणों और वनकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य रक्षाबंधन के पारंपरिक भाई-बहन के रिश्ते को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना था, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित हो सके।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल